उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: SP के निर्देश पर दमकल की गाड़ियों से शहर को किया जा रहा सैनिटाइज - लॉकडाउन 3

मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शहर को सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत दमकल की गड़ियां शहर के कई हिस्सों में सैनिटाइजेशन अभियान चला रही हैं. ये काम अग्निशमन विभाग के अधिकारी ओपी गुप्ता के निर्देशन में हो रहा है.

mau
रेलवे स्टेशन को किया गया सैनिटाइज.

By

Published : May 13, 2020, 9:39 AM IST

मऊ: जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पुलिस स्टेशन सहित कई स्थानों पर दमकल विभाग की टीम ने सैनिटाइजेशन किया. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन छूट को बढ़ा रहा है. इसी को देखते हुए सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस थानों को किया गया सैनिटाइज.

दमकल विभाग की गाड़ियां घूम-घूम कर सैनिटाइज करने का काम कर रही हैं. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में नगर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, मुख्य चैराहे, तिराहे, बैंक एटीएम, डाकघर, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, पुलिस चैकियों सहित अन्य मुख्य स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इस पूरे कार्य की देख रेख अग्निशमन विभाग के अधिकारी ओपी गुप्ता कर रहे हैं.

रेलवे स्टेशन को किया गया सैनिटाइज.

लॉकडाउन की अवधि भले ही बढ़े मगर आने वाले दिनों में और भी छूट मिल सकती है. ऐसे में लोगों का आना-जाना बढ़ेगा, जिसे देखते हुए सैनिटाइजेशन अभियान शहर में चलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details