मऊ : जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र के मुरारपुर ग्राम सभा में पंचायत निधि से हृदयपट्टी गांव में खड़ंजा लगाने के मामले में एडीओ पंचायत हृदयेश पांडेय ने जांच के बाद सरकारी धन के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रधान और सचिव के खिलाफ स्थानीय पुलिस में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार पर प्रधान और सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज - प्रधान और सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मऊ जिलाधिकारी की सख्ती के बाद मुरारपुर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार पर प्रधान और सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रधान और सचिव पर खड़ंजा निर्माण के नाम पर पैसे के गबन का आरोप है.
दरअसल घोसी विकास खंड के मुरारपुर ग्राम पंचायत में सत्र 2019-2020 में रमाकांत के शौचालय से कृष्णदेव के घर तक खड़ंजा कार्य कराया गया था. इसकी शिकायत के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर एडीओ पंचायत हृदयेश पांडेय ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर प्रधान प्रमोद कुमार और सचिव राधेश्याम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इनके द्वारा कराए निर्माण में लगभग 55 मीटर खड़ंजा बगल की ग्राम पंचायत फतहपुर मंडाव विकास खंड के हृदयपट्टी में कराकर 43025 रुपये का दुरुपयोग किया गया है. जिले में ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी सख्त हो गए हैं. जिस गांव में भ्रष्टाचार सामने आ रहा है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है.