उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 60 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा - गंगा तमसा सेवा समिति

उत्तर प्रदेश के मऊ में डीएम ने भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने ठाकुर जी के मंदिर के जमीन के अभिलेखों में हेराफेरी करने वाले 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है.

etv bharat
मऊ में भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Jan 7, 2020, 11:33 PM IST

मऊ: जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद मौजे में राजस्व विभाग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जिलाधिकारी ने ठाकुर जी के मंदिर की जमीन के अभिलेखों में हेराफेरी करने के मामले में 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है. भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए डीएम ने बड़ा कदम उठाया है.

जानकारी देते डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी.

गंगा तमसा सेवा समिति द्वारा 2018 में एक शिकायत पत्र में ठाकुर जी की भूमि अवैध तरीके से अतिक्रमण कर अभिलेखों में हेराफेरी कर 60 लोगों ने अपने नाम करवा ली थी.

ये भी पढ़ें- मऊ: हुलिया बदलने की फिराक में दंगाई, पुलिस ने तेज की जांच

समिति के शिकायती पत्र पर राजस्व विभाग ने जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की. उक्त संबंध में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभिलेखों में हेराफेरी कर जमीन को अवैध रूप से कब्जा किया गया है. इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की जांच में जैसे-जैसे ज्ञात होगा, वैसे-वैसे उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details