मऊ:नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शहादतपुरा मोहल्ला के स्वेदशी काटन मिल रोड स्थित शिक्षा विभाग की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया था. डीएम ने जांच कर 11 भूमाफियाओं के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. चिन्हित भूमाफियाओं में जिले के दो प्राइवेट डॉक्टर भी शामिल हैं.
जानकारी देते डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी. शिक्षा विभाग के राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण करने के लिए एक सप्ताह पहले डीएम पहुंचे थे. भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने मौके का मुआयना किया. उन्होंने कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. इसके साथ ही कब्जा करने वालों के खिलाफ जांच करके दो डॉक्टरों सहित 11 भूमाफियाओं को चिन्हित किया गया.
इनके खिलाफ शिक्षा विभाग ने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है, जिसमें सुशीला, बदामी, निधी, कृष्ण कुमार, अनीता राय, शारदा, विद्यावती सिंह, डॉ. अजय सिंह, निर्मला, डॉ. संजय सिंह और मनोज सिंह शामिल है. इस कार्रवाई से नगर के अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- मऊ: रेलवे ट्रैक काटने वाला सिरफिरा शख्स गिरफ्तार
अभी कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग के राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया. उस दौरान वहां पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद वहां शिक्षा विभाग की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. साथ ही चिन्हित कर 11 भूमाफियाओं पर शिक्षा विभाग द्वारा केस दर्ज कराया गया है.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम