उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले डॉक्टर पर केस दर्ज - मऊ कोरोना केस

यूपी के मऊ जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के मुन्सीपुरा मोहल्ले में एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ यूपी सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह मुकदमा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के कारण दर्ज कराया है.

कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वाले डॉ पर केस दर्ज.
कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वाले डॉ पर केस दर्ज.

By

Published : Aug 22, 2020, 10:00 AM IST

मऊ:जिले में कोविड-19 को लेकर प्रोटोकॉल के पालन को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त नज़र आ रहा है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. निजी अस्पताल के संचालक डॉ यूपी सिंह पर आरोप है कि उनके अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर सीएमओ ने टीम भेज कर जांच करायी. शिकायत सही मिलने और अन्य अनियमितताओं के कारण स्वास्थ्य विभाग ने कानूनी कार्रवाई की.

कुछ दिन पहले डॉ यूपी सिंह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो कोरोना वायरस को सामान्य बीमारी बता रहे थे. वहीं अस्पताल में परामर्श के दौरान लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था. साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था. लगातार शिकायत मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीशचंद्र सिंह ने एसीएमओ डॉ. अमर सिंह और डॉ. वकील अली को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.

सीएमओ डॉ सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. अधिकतर मरीजों ने मास्क नहीं लगाए थे. अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी नहीं थी. इस वजह से संचालक डॉ यूपी सिंह के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details