मऊ: जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के कुर्थीजाफरपुर गांव में बुधवार की देर शाम तरबूज तोड़ने के विवाद को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गये. इसमें से एक समुदाय के उपद्रवियों ने खूब ईंट पत्थर चलाए. पथराव में कई लोगों को चोट आई.
इस मामलें में पुलिस ने गुरुवार को 23 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार करते हुए सभी की गिरफ्तारी होने पर गैंगेस्टर की कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
कुर्थीजाफरपुर गांव निवासी सरवन साहनी का कासिमपुरा गांव में तरबूज की खेती है. मंगलवार की रात्रि में दूसरे समुदाय के लड़के खेत में घुसकर चोरी से तरबूज तोड़ने लगे. सरवन द्वारा मना करने पर लड़कों से विवाद हो गया. उसी बात को लेकर बुधवार की देर शाम जब सरवन साहनी देवी के मंदिर पर बैठा था. तभी सैकड़ों की संख्या में आकर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव होने लगा. इस पथराव में कई लोग घायल भी हुए.
23 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि तरबूज तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें चार लोग घायल हो गये थे. घायलों की तहरीर पर थाने में 23 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है. 6 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है और अन्य के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.