मऊ: जिले में शासन के दिशा निर्देशन में एल 2 हास्पिटल स्थापित कर दिया गया है. अब जिस भी मरीज की हालत एल 1 अस्पताल में खराब होगी, उन्हे बेहतर इलाज के लिए एल 2 अस्पताल में रेफर किया जायेगा. यहां पर भी जब स्थिति चिकित्सकों के हाथ में नहीं होगी तो एल 3 अस्पताल के लिए मरीज को रेफर किया जाएगा.
सीएमओ सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद के फातिमा अस्पताल को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में एल 2 अस्पताल बनाया गया है. फातिमा अस्पताल में वेन्टीलेटर की सुविधा उपलब्ध है, इसलिए इस अस्पताल को एल 2 अस्पताल के लिए चयनित किया गया. कोरोना वायरस के संदिग्धों का प्राथमिक उपचार जिले के एल 1 अस्पतालों में चल रहा है. अगर उनके हालत में गड़बड़ी आने लगती है, तो उन्हे तुरन्त ही एल 2 अस्पताल में भर्ती किया जायेगा. यहां पर भी जब स्थिति चिकित्सकों के हाथ में नही रहेगी तो मरीजों को एल 3 अस्पताल में भेजा जायेगा.