उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना वायरस मरीजों के लिए एल 2 अस्पताल की स्थापना - फातिमा में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोरोना वायरस के इलाज के लिए एल 2 अस्पताल की स्थापना की गई है. जिले के फातिमा अस्पताल को एल 2 अस्पताल के रूप में चयनित किया गया है.

एल टू अस्पताल की स्थापना
एल टू अस्पताल की स्थापना

By

Published : Apr 11, 2020, 6:22 PM IST

मऊ: जिले में शासन के दिशा निर्देशन में एल 2 हास्पिटल स्थापित कर दिया गया है. अब जिस भी मरीज की हालत एल 1 अस्पताल में खराब होगी, उन्हे बेहतर इलाज के लिए एल 2 अस्पताल में रेफर किया जायेगा. यहां पर भी जब स्थिति चिकित्सकों के हाथ में नहीं होगी तो एल 3 अस्पताल के लिए मरीज को रेफर किया जाएगा.

सीएमओ सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद के फातिमा अस्पताल को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में एल 2 अस्पताल बनाया गया है. फातिमा अस्पताल में वेन्टीलेटर की सुविधा उपलब्ध है, इसलिए इस अस्पताल को एल 2 अस्पताल के लिए चयनित किया गया. कोरोना वायरस के संदिग्धों का प्राथमिक उपचार जिले के एल 1 अस्पतालों में चल रहा है. अगर उनके हालत में गड़बड़ी आने लगती है, तो उन्हे तुरन्त ही एल 2 अस्पताल में भर्ती किया जायेगा. यहां पर भी जब स्थिति चिकित्सकों के हाथ में नही रहेगी तो मरीजों को एल 3 अस्पताल में भेजा जायेगा.

कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने के लिए तीन प्रकार के अस्पताल बनाये गए हैं. इसमें एल 1, एल 2 और एल 3 शामिल हैं. जनपद में कोरोना वायरस के सिर्फ संदिग्ध ही मिले हैं, इसलिए एल 1 के बाद एल 2 अस्पताल की स्थापना कर दी गई है. इसमें मऊ जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों के मरीजों को भी हालत बिगड़ने पर भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details