उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में बेटों ने की पिता की हत्या, बोरे में भरकर छिपाया शव - crime in mau

यूपी के मऊ में जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. बुजुर्ग की हत्या उसके बेटों और पोते ने कर दी और शव को बोरे में भरकर घर में रख दिया और मौके से फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Dec 7, 2020, 6:35 PM IST

मऊ:जिले मेंहलधरपुर थाना क्षेत्र के मऊकुबेर गांव में जमीन विवाद में रामवृक्ष नाम के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. रामवृक्ष की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उनके बेटे और पोते ने की और शव को बोरे में भरकर घर में ताला बंद कर फरार हो गए.

जानकारी देते परिजन.

जमीन में विवाद में हत्या
बताया जा रहा है कि, रामवृक्ष के तीन बेटे है और तीन बेटियां है. बेटियों की शादी हो चुकी है. मृतक रामवृक्ष ने अपनी जमीन को चार हिस्से में बांट दिया था. जमीन के तीन हिस्से बेटों के नाम कर दिया था और एक हिस्सा अपने पास रख लिया था. जिसके बाद बंटवारे को लेकर दो बेटों की अक्सर पिता के साथ कहासुनी होती थी.

बेटों ने उतारा पिता को मौत के घाट
रामवृक्ष के बेटे राजा प्रताप ने बताया कि जमीन के विवाद में उसके भाइयों ने मिलकर पिता की हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर घर में रख दिया. राजा प्रताप के मुताबिक, काफी खोजने के बाद जब पिताजी की नहीं मिले तो हम लोग थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने जा रहे थे. तभी पता चला कि पिताजी की हत्या मेरे भाई संदीप, उपेंद्र और मुरली ने की है.

सीओ मधुनबन राजकुमार सिंह ने बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के मऊकुबेर गांव में रामवृक्ष नाम के बुजुर्ग को उसके बेटे ने मार दिया. मामला दर्ज किया गया है. जहां पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर : जमीन विवाद में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details