मऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. इसके बावजूद भी किसान खेतों में काम पर लगे हैं. हालात यह है कि जब पूरा भारत लॉकडाउन में घरों में कैद है, वहीं किसान बाहर खेत खलिहान में काम कर रहे हैं.
मऊ: कोरोना के भय के बीच खेत-खलिहान में काम जारी - कोरोना के बीच किसानों का काम जारी
यूपी के मऊ में कोरोना के भय के बीच खेत-खलिहान में काम जारी है. किसानों ने कहा कोरोना का भय है, लेकिन मजबूरी है घर से बाहर निकलना पड़ेगा.
कोरोना के भय के बीच खेत खलिहान में काम जारी
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों को घरों से निकलने पर मनाही है. इन सबके बीच गांव में किसान खेतों में फसल की कटाई में जुटे हैं. इनको भी कोरोना का भय है, लेकिन फसल मेहनत से तैयार की गई है. समय से कटाई नहीं हुई तो पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी.
फसल की कटाई भी जरूरी
किसान भरत ने बताया कि फसल पक गई है, ऐसे हालात में कटाई जरूरी है. कोरोना का भय है, लेकिन मजबूरी है घर से बाहर निकलना है. खेत में काम करने के दौरान हम लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान दे रहे हैं.