मऊ:भारतीय बीज विज्ञान संस्थान (ICAR) ने किसानों की आय बढ़ाने की पहल की है. 15 मार्च को एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य उन्नत बीजों के द्वारा किसानों की आय को दोगुना करना है. संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि करीब 6 हजार किसानों को बीज वितरण किया जाएगा.
भारतीय बीज विज्ञान संस्थान ने किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. (ICAR) आईसीएआर कुसमौर में 15 मार्च को एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन होगा. कार्यक्रम में अलग-अलग कृषि संस्थानों के डायरेक्टर शामिल होंगे. इस मेले का मुख्य उद्देश उन्नत बीजों का उत्पादन करना और उनसे संबंधित समस्याओं को दूर करना हैं.