उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में 45 मिनट फंसा रहा एक परिवार, छूटी ट्रेन - मऊ की ख़बर

मऊ के कोपागंज के बसारथपुर निवासी मोहम्मद इकबाल पत्नी और दो बच्चों के साथ मऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसी दौरान वे प्लेटफार्म पर लगी लिफ्ट में 45 मिनट तक फंसे रह गए, जिससे उनकी ट्रेन छूट गई.

लिफ्ट में 45 मिनट फंसा रहा एक परिवार, छूटी ट्रेन
लिफ्ट में 45 मिनट फंसा रहा एक परिवार, छूटी ट्रेन

By

Published : Jul 28, 2021, 5:23 PM IST

मऊः जिले के कोपागंज के बसारथपुर निवासी मोहम्मद इकबाल पत्नी और दो बच्चों के साथ मऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनको मोतिहारी के लिए ट्रेन नंबर 05162 बापूधाम एक्सप्रेस पकड़ना था. लेकिन प्लेटफार्म पर लगी लिफ्ट में वे 45 मिनट तक फंसे रह गए. जिसकी वजह से उनकी ट्रेन छूट गई. आरपीएफ की मदद से दूसरी ट्रेन पूर्वांचल एक्सप्रेस से उन्हें रवाना किया.

बापूधाम एक्सप्रेस में सवार होकर मऊ जंक्शन से मोतिहारी जाने के लिए आया एक परिवार बुधवार को प्लेटफार्म संख्या तीन की लिफ्ट में ही फंसा रह गया. जिससे उसकी ट्रेन छूट गई. घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया. आरपीएफ के जवानों के साथ ही तकनीकी शाखा के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर करीब 45 मिनट बाद लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद में इन्हें दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

कोपागंज विकासखंड के बसारथपुर गांव यात्री इकबाल मोहम्मद सुबह अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ मऊ स्टेशन से मोतिहारी जाने के लिए गाड़ी संख्या 05162 बापूधाम एक्सप्रेस पकड़ने आए थे. प्लेटफार्म संख्या एक से तीन पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज के जरिए इकबाल वहां लगे लिफ्ट तक पहुंचे. लिफ्ट के सहारे प्लेटफार्म नंबर तीन पर जाने के लिए वो स्वजनों संग उसमें सवार हो गए. इस बीच सभी लिफ्ट से ऊपर जा ही रथे थे कि रास्ते में वो रूक गई. इसके चलते पूरा परिवार सुबह 9.05 से 9,50 तक उसमें फंसे रह गए. उधर बापूधाम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या तीन से रवाना हो गई. जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग और आरपीएफ के सहयोग से काफी प्रयास के बाद पूरे परिवार को लिफ्ट से बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामला: मस्जिद हटाने को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से संतों ने की अपील

इसके बाद उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस से मोतिहारी के लिए भेजा गया. आरपीएफ प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि घटना लिफ्ट के अंदर चैनल गेट के सही तरीके से बंद न होने की वजह से घटी थी. कोई अपराधिक हस्तक्षेप नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details