उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फैजाबाद के खिलाड़ियों ने जीता फाइनल मैच - वॉलीबॉल प्रतियोगिता मऊ

ठाकुर जी महाराज मंदिर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हॉस्टल फैजाबाद एवं हॉस्टल बरेली की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें फैजाबाद के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की.

जीता फाइनल मैच
जीता फाइनल मैच

By

Published : Dec 21, 2020, 9:38 PM IST

मऊ: स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दरगाह में ठाकुर जी महाराज मंदिर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हॉस्टल फैजाबाद एवं हॉस्टल बरेली की टीमों के बीच खेला गया. इसमें फैजाबाद के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करते हुए हॉस्टल बरेली की टीम को 21-14 के अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

विजेताओं को मिले पुरस्कार
इससे पहले बेस्ट ऑफ थ्री के हुए सेमीफइनल मुकाबलों में फैजाबाद की टीम ने बैरीडीह आजमगढ़ को 2-0 एवं बरेली हॉस्टल ने ककरहट्टा आजमगढ़ को 2-0 से सीधे सेटों में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायी थी. हॉस्टल बरेली के अभय प्रताप को मैन ऑफ़ द सीरीज एवं हॉस्टल फैजाबाद के परवेज को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

कमेटी को दी बधाई

विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को नवजीवन अस्पताल घोसी के वरिष्ठ चिकित्सक संजय वर्मा, ग्राम प्रधान प्रशांत गुप्त, समाजसेवी प्रेम शंकर एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्नेह भाई के हाथों ट्रॉफी एवं नकद राशि दे कर सम्मनित किया गया. डॉ वर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं. इसे युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने सफल आयोजन के लिये कमेटी को बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details