उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ के फागू चौहान बने बिहार के राज्यपाल, घोसी के लोगों ने खुशी में बांटी मिठाई - फागू चौहान बने बिहार के राज्यपाल

फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने पर मऊ जिले के घोसी विधानसभा में जश्न का माहौल है. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया.

घोसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई.

By

Published : Jul 20, 2019, 8:00 PM IST

मऊ: जिले के घोसी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक फागू चौहान को बिहार प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. यह खबर जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को पता चली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी. जहां कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए पटाखे छुड़ाकर मिठाइयां बांटी. साथ ही एक-दूसरे से मिलकर खुशी का इजहार भी किया.

फागू चौहान के राज्यपाल बनने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई.
  • फागू चौहान को बनाया गया बिहार का राज्यपाल.
  • घोसी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं फागू चौहान.
  • पहली बार दलित मजदूर किसान पार्टी से विधायक बने.
  • बसपा के टिकट पर विधायक और फिर मंत्री बने.
  • वर्तमान में यूपी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष हैं फागू चौहान.

जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह और जिला महामंत्री आनंद सिंह ने बताया कि यह जिला इकाई बीजेपी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष की बात है कि घोसी विधानसभा के विधायक फागू चौहान को बिहार जैसे प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. सभी में खुशी का माहौल है. साथ ही कहा कि अगर उपचुनाव होता है तो घोसी सीट पर फिर से कमल ही खिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details