उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: हिंदी के बजाय अंग्रेजी में दिया प्रश्नपत्र, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

बलिया मोड़ स्थित साईं फार्मेसी कालेज में जिले के ही मां भगवती पालीटेक्निक इंस्टीट्यूट में पालीटेक्निक और फार्मेसी का पेपर देने आए परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया. दरअसल परीक्षार्थियों को हिंदी के बजाय अंग्रेजी में पेपर दिया गया. इसको लेकर परिक्षार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर परीक्षा रद्द करने की मांग की.

etv bharat
परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 25, 2020, 10:12 PM IST

मऊ: जिले के साई फार्मेसी कालेज में चल रहे पालीटेक्निक और फार्मेसी की परीक्षा में हिंदी के बजाय अंग्रेजी में पेपर देने पर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया. परीक्षा खत्म होने के पश्चात परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और परीक्षा रद्द करने की मांग की.


जनपद के बलिया मोड़ स्थित साईं फार्मेसी कालेज में जिले के ही मां भगवती पालीटेक्निक इंस्टीट्यूट का सेंटर आया हुआ है. 25 सितंबर को पालीटेक्निक और फार्मेसी की सुबह पाली की परीक्षा में हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी में पेपर दे दिया गया. परीक्षार्थियों ने जब इसका विरोध किया तो 20 घण्टे बाद हिंदी में पेपर उपलब्ध कराया गया. गौर करने वाली बात यह है कि जो प्रश्नपत्र हिंदी में दिया गया उसका प्रिंट अधूरा था. इस बात को लेकर छात्र भड़क गए और परीक्षा खत्म होते ही सेंटर के बाहर हंगामा किया. इसके पश्चात भड़के छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर परीक्षा रद्द करके पुनः कराने की मांग की.


इस मामले पर सेंटर प्रभारी सतेन्द्र ने बताया कि पेपर समय से दे दिया गया था. जिन बच्चों का प्रिंट सही नही था उन्हें भी तत्काल पेपर दिया गया. छात्र बेवजह हंगामा कर रहें हैं. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने बताया कि साईं फार्मेसी कालेज पर चल रहे परीक्षा में प्रश्नपत्र हिंदी के बजाय अंग्रेजी में दिए जाने और समय से प्रश्नपत्र नहीं देने के सम्बंध में परीक्षार्थियों ने ज्ञापन दिया है. जिसको लेकर जांच कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details