मऊ:जिले में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा. घटनास्थल से बदमाशों की दो पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है.
दमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़
- चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश पुलिस पर फायर कर फरार हो गए.
- एक साथ कई थानों की पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया.
- मधुबन थाना क्षेत्र पुलिस की देवराअंचल के धर्मपुर-विशुनपुर गांव के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मारा गया.
- दूसरा उसका साथी भागने में सफल रहा.
- मारे गए बदमाश का नाम हरकेश यादव है.
- वह रानीपुर थाना क्षेत्र का निवासी है.