उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुलेंगी इलेक्ट्रॉनिक और स्टेशनरी की दुकानें - coronavirus

यूपी के मऊ में जिलाधिकारी ने शुक्रवार से इलेक्ट्रॉनिक, स्टेशनरी, मोबाइल और ऑटो पॉर्ट्स की दुकानें खोलने का आदेश दिया है. ये सभी दुकानें 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी, जिसके लिए पास लेना अनिवार्य है.

mau news
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी

By

Published : May 7, 2020, 8:00 PM IST

मऊः जिले में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. ऐसे में लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने थोड़ी राहत दी है. जिले में शुक्रवार से इलेक्ट्रॉनिक, स्टेशनरी, मोबाइल और ऑटो पॉर्ट्स की दुकानें खुलेगी. ये सभी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी. दुकान खोलने के लिए प्रशासन से पास लेना अनिवार्य है.

लोगों को दी जाएगी राहत
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिला ऑरेंज जोन में है. ऐसे में लोगों की समस्याओं को देखते हुए थोड़ी राहत दी जा रही है. इन्वर्टर, कूलर सहित इलेक्ट्रॉनिक की सभी दुकानें खुलेंगी. स्टेशनरी और मोबाइल रिपेयरिंग और मोबाइल की दुकानें भी खुलेंगी. इसके साथ ही ऑटो मोबाइल और रिपेयरिंग की भी दुकाने खुलेंगी. इन दुकानदारों को प्रशासन द्वारा पास जारी किया जाएगा. बगैर अनुमति के कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना है. अगर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हुआ तो, दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.

ईद की खरीदारी के लिए खुलेगी कपड़े की दुकानें
जिलाधिकारी ने बताया कि ईद के त्योहार को ध्यान में रखते हुए कपड़ों की दुकानें भी खुलेंगी. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details