मऊः जिले के थाना सराय लखंसी (Thana Sarai Lakhansi) क्षेत्र में रविवार को नाली के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान समर्थकों व पूर्व प्रधान के बीच पंचायत हो रही थी. इस दौरान पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. इसी बीच ग्राम प्रधान के समर्थकों ने पूर्व प्रधान के समर्थकों पर गोली चला दी. गोली लगने से एक अधेड़ घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. हत्यारोपी फरार है.
पुलिस के मुताबिक थाना सराय लखंसी के अंतर्गत हथिनी चोरपा खुर्द गांव में प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच विवाद में गोली चल गई. इस घटना में गोली लगने से 40 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गांव में जमकर विवाद हुआ. लोगों का पुलिस से मृतक का शव छीनने को लेकर भी विवाद हुआ.