उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेखपाल ने गलत जानकारी वाला पोस्ट किया शेयर, निलंबित - मऊ डीएम

मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र में एक लेखपाल द्वारा सोशल मीडिया पर गलत जानकारी वाला पोस्ट शेयर करने पर, डीएम ने कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल निलंबित कर दिया.

लेखपाल निलंबित
लेखपाल निलंबित

By

Published : May 20, 2021, 8:51 PM IST

मऊ : जनपद के मधुबन तहसील क्षेत्र में एक सरकारी लेखपाल के कारनामों का खुलासा हुआ है. गरीबों के लिए शासन प्रशासन द्वारा चलाई जाने वाली कम्युनिटी किचन का संचालन न कर उक्त लेखपाल द्वारा गत वर्ष की फोटो भेजकर प्रशासन को गुमराह किया जा रहा था. सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के बाद की गई जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद जिलाधिकारी ने गुरुवार को उक्त लेखपाल को निलंबित कर दिया.

डीएम ने लेखपाल को किया निलंबित

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि 20 मई को सोशल मीडिया पर यह प्रकाशित हुआ कि तहसील-मधुबन में कम्युनिटी किचन अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ एवं पुरानी फोटो लगाकर प्रशासन की वाहवाही लूट रहा है. उक्त खबर का संज्ञान अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी मऊ द्वारा तत्काल लिया गया. जिसके बाद प्रकरण की जांच हेतु उपजिलाधिकारी, मधुबन को निर्देश दिए गए. जांच में पाया गया कि अशोक सिंह लेखपाल द्वारा भोजन वितरण की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर भेजी गई है. जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर तत्काल अशोक कुमार सिंह लेखपाल, तहसील-मधुबन को निलम्बित कर उन्हे आरोप-पत्र सौंप दिया गया.

लेखपाल निलंबित

इसे भी पढ़ें-अकाल के दौरान नबाब ने आखिर क्यों बना दी यह खूबसूरत इमारत, जानें हकीकत

आप को बता दें कि श्री अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी मऊ द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आपदा काल में इस प्रकार की किसी भी शिथिलता/लापरवाही/ऐसे कृत्य पाये जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. जिलाधिकारी मऊ द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि जनपद के सभी तहसीलों में कम्युनिटी किचेन संचालित हैं और वहां से प्रतिदिन सुबह एवं शाम को जरूरतमंदों को खाना वितरित किया जा रहा है. अपचारी द्वारा शरारतवश या किसी अन्य मंतव्य से यह कृत्य किया गया है जिससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है, जिसके कारण अपचारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details