मऊ:मऊ जिले में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें सरकार की तरफ से जारी अनलॉक-3 के नियमों के दिशा निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 5 अगस्त से जिम और योगा सेन्टर जारी नियम के तहत खोले जाएंगे. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई है.
मऊ: DM ने अधिकारियों संग की बैठक, जिम-योगा सेंटर खोलने की दी अनुमति
उत्तर प्रदेश के मऊ में अनलॉक-3 के नियमों का पालन करते हुए रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस मनाने का आदेश दिया गया है. शनिवार को डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने अधिकारियों संग बैठक कर सरकार के नियमों का पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं.
दरअसल, जिलें में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार, 16 और नए संक्रमित मिले. लिहाजा आगामी त्योहारों को लेकर सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. हालांकि बकरीद का पर्व सामाजिक दूरी और सरकार के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया है. वहीं रक्षाबंधन पर्व को लेकर जिलाधिकारी की बैठक में चर्चा की गई.
जिलाधिकारी ने बकरीद के साथ रक्षाबंधन पर्व की जनपदवासियों को बधाइयां देते हुए कहा कि रविवार को मिठाई की दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. साथ ही अगामी 5 अगस्त से जिम सेन्टर और योगा सेन्टर सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार खोल दिए जाएंगे.