मऊ :विकास भवन में शासन के आदेश के बाद एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है. रविवार को डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने इसका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड सैंपलिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, एंबुलेंस मूवमेंट, पेशेंट ट्रैकिंग, कोविड पेशेंट एडमीशन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट जैसी सभी व्यवस्थाओं के बारे में समीक्षा की.
मऊ: कोविड कमांड सेन्टर का डीएम ने किया निरीक्षण - मऊ कोरोना अस्पताल
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने रविवार को शासन के निर्देश पर बने एकीकृत कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण सहित उससे जुड़े प्रत्येक बिन्दुओं की प्रतिदिन कमांड सेंटर पर समीक्षा होनी चाहिए.
डीएम ने कहा कि यह सेंटर 24 घंटे काम करेगा. साथ ही प्रतिदिन घर-घर जाकर सैंपलिंग करने वाली सर्विलांस टीम की कार्य योजना बनाने पर जोर दिया. इसके अलावा इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा प्रेषित करने का निर्देश भी दिया. डीएम संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को यथा शीघ्र चिह्नित करके उपयुक्त स्तर के कोविड अस्पतालों में भर्ती कराने की भी समीक्षा की.
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को संचारी रोग नियंत्रण व स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए. सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने नगर निकाय में इस अभियान को प्रभावशाली ढंग से संचालित कराएं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड सेन्टर में तीन शिफ्ट में कर्मचारी काम कर रहे हैं. एक शिफ्ट में 22 कर्मचारी लगे हैं. इनकी सख्या को भी बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में काम करने का निर्देश सभी को दे दिया गया है. कोरोना संक्रमित और क्षेत्रों पर पैनी नजर रखने का आदेश भी दिया गया है.