उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना को लेकर मऊ जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

By

Published : Mar 14, 2020, 4:48 PM IST

यूपी में कोरोना वायरस को लेकर मऊ के डीएम ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की बैठक,dm holds meeting regarding corona virus
कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की बैठक.

मऊ:कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में खौफ का माहौल है. भारत में भी 75 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं इस वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम योगी ने स्थिति को देखते हुए इसे माहामारी घोषित कर दिया है. इसके साथ 22 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है. वहीं प्रशासन को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की बैठक.

डीएम ने अधिकारियों की बुलाई बैठक
इसी क्रम में मऊ के डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना की स्थिति लेकर चर्चा की. जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन सक्रियता से कार्य कर रहा है. इसके साथ ही सरकारी और निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने कोरोना को घोषित किया महामारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details