उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: सात वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंच डीएम ने जाना हाल, की आर्थिक मदद - डीएम ने की दुष्कर्म पीड़िता की आर्थिक मदद

यूपी के मऊ के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र पहुंचे डीएम ने सात वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता का हाल जाना. इसके बाद डीएम ने पीड़िता की आर्थिक मदद की. साथ ही जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने का भरोसा जताया.

डीएम ने की दुष्कर्म पीड़िता की आर्थिक मदद.

By

Published : Sep 22, 2019, 7:12 PM IST

मऊ: जिले के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्ची के 07 सितंबर साथ अज्ञात युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. वहीं सोमवार को बच्ची के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उसके घर पहुंचे और उसका हाल जाना. साथ ही आर्थिक रूप से मदद भी की.

डीएम ने की दुष्कर्म पीड़िता की आर्थिक मदद.

डीएम ने पीड़िता के घर जाकर जाना हाल-

  • जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने का भरोसा जताया.
  • मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद पूरे जनपद में सनसनी फैली हुई है.
  • सभी पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग उठा रहे हैं.
  • डीएम ने पीड़िता का हाल जानने के बाद उसे राजस्व कोष से 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की.
  • इसके साथ ही डीएम ऑफिस में तैनात कर्मचारियों ने भी 5 हजार रुपये का मदद किया.
  • डीएम और उनकी पत्नी ने 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की.
  • डीएम ने रानी लक्ष्मी बाई सम्मान निधी योजना द्वारा भी आर्थिक मदद किये जाने की बात कही.

पढ़ें:- कौशाम्बी: युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, नाराज ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

आरोपी की पहचान कर ली गयी है. पुलिस उसे ट्रेस कर रही है. जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्तर में होगा और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details