मऊ: जिले में ग्राम प्रधानों के लिए डीएम ने मंगलवार को एक सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में जिले के सभी विकास खण्डों से आए प्रधानों को सम्बोधित करते हुए डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि विकास को गति देने के लिए प्रधानों को आगे आना होगा. इस दौरान उन्होंने गांवों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को पात्रों को लाभ दिलाने का आह्वान भी किया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन. जानें सम्मेलन में क्या बोले डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी-- जिले को बेहतर बनाने की परिकल्पना के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- ग्राम प्रधानों से बात करके उनकी समस्याएं भी सुनी गई हैं.
- ग्राम प्रधानों को साथ लेकर चलने से ही समाज आगे जाएगा.
- ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव ने कहा कि हमारी ओर से किए जा रहे विकास कार्यों को और बेहतर तरीके से करने के लिए डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था. ग्राम विकास और स्वास्थ्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी और प्रक्रिया बताई. हमने भी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, जिसमें पात्र गृहस्थी और राशन व्यवस्था में नाम जोड़ने-काटने की बात भी रखी.
सम्मेलन में जिले की सभी नौ ब्लॉकों बड़रांव, दोहरीघाट, फतहपुर मंडांव, मुहम्मदाबाद, गोहना, घोसी, परदहां, कोपागंज, रानीपुर, रतनपुरा के ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी.