उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को डीएम ने सिखाया सबक - जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए खुद ही डंडा उठा लिया. एक शख्स की पिटाई करते हुए डीएम ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

mau dm beats people who violate lockdown
मऊ डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी.

By

Published : Jul 8, 2020, 7:41 PM IST

मऊ: जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 20 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बाद भी लॉकडाउन के नियम को तोड़ लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती से पेश आते हुए लॉकडाउन के तीसरे दिन बुधवार को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने डंडा उठा लिया और नियम तोड़कर बिना मतलब सड़क पर उतरने वालों के साथ कड़ाई से पेश आए. इसी कड़ी में एक शख्स की पिटाई करते डीएम ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गए.

डीएम ने सिखाया सबक
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के साथ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लॉकडाउन के तीसरे दिन नगर क्षेत्र का पैदल मार्च किया. इस दौरान नगर कोतवाली से लेकर चौक तक बिना कारण सड़क पर उतरने वाले लोगों के साथ कड़ाई से पेश आया गया. जिलाधिकारी ने हाथ में डंडा लेकर लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वालों को कड़ाई से नियम का पाठ पढ़ाया. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया.

सिर्फ किराना और मेडिकल स्टोर ही खुलेंगे
पैदल मार्च के दौरान शहरवासियों को बताया गया कि इस बार के लॉकडाउन में सिर्फ किराना और मेडिकल स्टोर को ही खोले जाने की अनुमति है. इसके अलावा किसी भी प्रकार की दुकान और प्रतिष्ठान को 20 जुलाई तक नहीं खोला जाना है. इसके साथ ही बिना कारण सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा.

15 दिन के लिए लगाया गया लॉकडाउन
पैदल मार्च के दौरान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 15 दिनों के लिए शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मऊ: मजबूर होकर दोबारा प्रवास को निकलने लगे मजदूर

सेक्टर वाइज काम कर रहा प्रशासन
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिस प्रकार प्रशासन सेक्टर वाइज काम कर रहा है, उसी प्रकार नगर पालिका के अधिकारियों को भी मोहल्ले में सेक्टर के हिसाब से काम करने का निर्देश दिया गया है. चयनित किराना और मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे. इसके अलावा मोहल्ले में पहले की भांति ठेले के द्वारा सब्जी और फल की बिक्री की जाएगी. उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details