मऊः जनपद में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने प्रमुख साड़ी उद्योग के पावर लूम को सशर्त चलाने के लिए अनुमति दे दी है. इसको चलाने के लिए आवश्यक कच्चा मटेरियल व धागे की दुकान को भी खोलने की अनुमति दी गई है. बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान जिले के प्रमुख साड़ी उद्योग से जुड़ी पावर लूम बंद थी, जिससे सैंकड़ों परिवारों पर रोजी रोटी का संकट आ गया था.
लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने पावर लूम को चलाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की दुकानों को सशर्त सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी है.
मऊ में सशर्त साड़ी उद्योग चलाने की डीएम ने दी स्वीकृति इसे पढ़ें- उन्नाव की सीमा पर मजदूरों को रोक रही पुलिस, बिना परमिशन एंट्री देने से किया मना
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
मऊ जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने ईटीवी भारत को बताया कि जनपद का प्रमुख उद्योग बुनाई है. पावर लूम बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए 4 मई से पावर लूम चलाने की अनुमति दी गई है. वहीं चार कच्चे मटेरियल की दुकानें भी खोलने की अनुमति दी गई है. इसके आलावा जिले में लॉकडाउन पहले की तरह ही रहेगा, किसी जरूरत के सामान के अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी.