उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे DM-SP, जनता से की अपील - कोरोना महामारी

यूपी के मऊ में डीएम और एसपी की अगुवाई में रविवार को रूट मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन के नियम का पालन करने की अपील की गई.

dm and sp route march
डीएम और एसपी रूट मार्च

By

Published : May 3, 2020, 12:53 PM IST

मऊ: देश में लॉकडाउन की अवधी फिर से दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है. जिसे देखते हुए डीएम और एसपी की अगुवाई में रविवार को रूट मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन के नियम का पालन करने की अपील की गई.

रूट मार्च नगर कोतवाली से निकल कर नगर क्षेत्र से होते हुए दक्षिण टोला थाने पर जाकर समाप्त हुआ. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के नियम का पालन कराने के लिए रूट मार्च निकाला गया.

डीएम और एसपी ने किया रूट मार्च.

इस दौरान अवैध तरीके से खुली दुकानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जो भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहा है, उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आगे भी इसी तरह से लॉकडाउन के सभी नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details