उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में कोरोना वॉरियर्स के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

मऊ में लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना योद्धाओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना महामारी में दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले मजदूरों व प्रतियोगी छात्रों को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई.

mau news
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : May 1, 2020, 2:40 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:40 AM IST

मऊः जिलाधिकारी ने कोरोना योद्धाओं के साथ एक अहम बैठक की. कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद के सभी निजी नर्सिंग होम संचालक शामिल हुए. इस बैठक का उद्देश्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन के आधार पर बाहर से भारी संख्या में मजदूरों व प्रतियोगी छात्रों को लाने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना से निपटने था.

लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे भारी संख्या में मजदूरों को अपने गृह जनपद लाने के बाद संक्रमण की संभावित संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने कोरोना योद्धाओं से बैठक कर नई योजना बनाई. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सरकार द्वारा दूसरे जनपदों में व प्रदेशों में फंसे छात्रों व भारी संख्या में मजदूरों को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसको देखते हुए हम लोगों ने लगभग 15 हजार आश्रय स्थानों को बढ़ाने का विचार किया है.

नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एचएन सिंह ने बताया कि 3 मई के बाद मरीजों की संख्या के बढ़ने की संभावना को देखते हुए पहले से जिलाधिकारी मऊ ने सभी नर्सिंग होम संचालकों से बात की और सुझाव लिया. मजदूरों के आने से पहले ही जिलाधिकारी ने मेडिकल सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों को अपने विश्वास में लिया. साथ ही डॉक्टरों के साथ हो रहे उत्पीड़न को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में कोरोना योद्धाओं के साथ अभद्रता बर्दाश नहीं की जाएगी.

Last Updated : May 26, 2020, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details