उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: चुनाव की तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने पत्रकारों और राजनीतिक दलों के साथ की बैठक - election code of conduct

मऊ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में पत्रकारों और राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. घोसी लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 16,17,780 हैं, जिसमें पुरुष 8,67,227 तथा महिला मतदाता 7,50,459 हैं.

जिलाधिकारी ने पत्रकारों व राजनीतिक दलों से की बैठक

By

Published : Mar 11, 2019, 8:09 PM IST

मऊ:लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं. मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट को सातवें चरण में स्थान मिला है. इस सीट पर सातवें चरण में मतदान को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं.

जिलाधिकारी ने पत्रकारों व राजनीतिक दलों से की बैठक

सोमवार को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. साथ ही लोकसभा चुनाव को निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करने और चुनाव में किसी प्रकार की गलत गतिविधि पर रोक लगाने की चर्चा की.


इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 70वीं लोकसभा घोसी सीट पर इको फ्रेंडली के तहत चुनाव का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके अलावा चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार जो भी अपराधिक छवि का प्रत्याशी होगा. उससे विज्ञापन के माध्यम से जनता को अपने अपराध के बारे में अवगत कराना होगा.

प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कराने के लिए कमर कस ली है. चुनाव आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन ने सभी चौराहों और बाजारों से राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर, होर्डिंग और बैनर को हटवाया गया. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता के नियम कानूनों के तहत निष्पक्ष चुनाव कराने का आदेश जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details