उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: जिलाधिकारी ने की शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - district magistrate held a meeting

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कायाकल्प योजना के तहत अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल

By

Published : Nov 24, 2020, 11:35 AM IST

मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में कायाकल्प योजना के कार्य अधूरे हैं, उनको तत्काल पूरा कराया जाए. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जनपद के किसी भी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा. इसके तहत कार्यों की गुणवत्ता एवं शिक्षकों की उपस्थिति देखी जाएगी. इसमें कमियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

अच्छे काम करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा. इससे शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो सकेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को स्वेटर एवं ड्रेस आदि के वितरण में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद में मात्र 26 विद्यालयों में कार्य कराने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की.

जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, विद्युत, श्यामपट्ट, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था शत-प्रतिशत पूर्ण करा लें. साथ ही यह भी कहा गया कि जो भी कार्य कराए जाएं, वह गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details