उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए मऊ में मुख्तार के सहयोगी क्यों तोड़ने में लगे हैं अपने निर्माण - मऊ समाचार

यूपी के मऊ में जिला प्रशासन द्वारा विधायक मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं मऊ में ग्रीन बेल्ट में बने मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के मकानों को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है. इससे घबराकर भू-माफिया खुद ही अवैध निर्माण तोड़ रहे हैं.

जिला प्रशासन कर रहा कार्रवाई.
जिला प्रशासन कर रहा कार्रवाई.

By

Published : Nov 7, 2020, 10:59 PM IST

मऊ:यूपी पुलिस इन दिनों मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. पुलिस लगातार मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों द्वारा कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माण को तोड़ रही है. इस कारण विधायक मुख्तार अंसारी के सहयोगियों में डर का माहौल है और वह खुद अवैध निर्माण को तोड़ रहे हैं. जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रीन जोन में बने अवैध निर्माण को भू-माफियाओं ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बने सभी मकानों को नोटिस जारी कर दिया है. बुलडोजर चलने के डर से भू-माफियाओं ने खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया है.

शहर कोतवाली अंतर्गत ग्रीन जोन में कई अवैध मकान बने हैं. पिछले कई महीनों से जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बने मकानों को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है. जनपद की लाइफ लाइन कही जाने वाली तमसा नदी के किनारे बंधे पर मुख्तार अंसारी के करीबियों ने कब्जा कर कई मकानों का निर्माण करवा रखा है.इन मकानों को ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है. वहीं मकान पर बुलडोजर चलने के डर की वजह से भू-माफियाओं ने खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया है.


इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सहयोगियों के दो मकान जिला प्रशासन द्वारा ढ़हाए जा रहे हैं. इन लोगों ने तमसा नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से मकान बना रखा था जिसके कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. मुख्तार के ऊपर हो रही कार्रवाई से उनके समर्थकों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details