मऊ : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन गांवों में भावी उम्मीदार अपने वोटों को बटोरने में जुटे हुए हैं. पिछले ग्राम प्रधानों ने अपने कार्यकाल में विकास के कितने काम किए, इसकी हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने रतनपुरा विकासखंड के देवदह गांव का दौरा किया.
नहीं हुआ गांव का विकास
देवदह गांव के ग्रामीणों में विकास को लेकर काफी निराशा है. युवा विवेक ने बताया कि गांव में पानी निकलने के लिए नाली तो बनवाई गई है, लेकिन फिर भी गंदा पानी रास्ते से होकर गुजरता है. नाली बनाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने खानापूर्ति की है. इसमें मानक के अनुरूप ईंट और मसाला नहीं लगाया गया है. गांव में पूरे जगह विकास का यही हाल है. गांव में केवल नाम के लिए शौचालय बनवाए गए हैं, शौचालय उपयोग के लायक नहीं हैं. बताया कि इस गांव में पिछले 10 साल से जयप्रकाश चौहान ग्राम प्रधान के पद पर हैं, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.