उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर - Campaign against illegal encroachment

भू-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
भू-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

By

Published : Apr 11, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 4:54 PM IST

15:30 April 11

मऊ : भू-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. मुख्तार के करीबी गणेश दत्त मिश्रा से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 60 करोड़ रुपये से अधिक है.

भू-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

गौरतलब है कि प्रदेश में योगी 2.0 सरकार बनने के बाद एक बार फिर बुलडोजर चर्चा में है. प्रदेश भर में शासन-प्रशासन द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. भू-माफियाओं व दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन को अभियान चलाकर मुक्त कराया जा रहा है.

इसी कड़ी में सोमवार को प्रशासन ने भू-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा की लगभग 60 करोड़ रुपये की जमीन पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. गणेश दत्त ने इस जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण कराया था. मऊ जिला प्रशासन ने अवैध रूप से कराए गए निर्माण को ध्वस्त करके जमीन को मुक्त कराया.

मिली जानकारी के मुताबिक, गणेश मिश्रा ने अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति का निवेश कर यश विक्रम अनीता देवी प्रीति वर्कशीट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम भूमि खरीदी थी. इस जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनी और प्लाटिंग की गई थी. जिला प्रशासन की टीम ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. प्रशासन द्वारा मुक्त कराई गई जमीन का क्षेत्रफल लगभग 5 एकड़ है.

इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि अवैध प्लाटिंग और कॉलोनी विकसित करने वालों को चिंन्हित किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अवैध कॉलोनी में जमीनों की जांच के लिए राजस्व टीम को निर्देशित किया गया है.

इसे पढ़ें- खबर हटकेः भारत के तोता-मैना के नाम ये रिकार्ड, यकीन नहीं तो ये खबर देख लीजिए...

Last Updated : Apr 11, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details