मऊ :जिले में कोविड-19 की दूसरी लहर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अभिभावक मंच और मऊ नागरिक मंच ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा. जिले में ऑक्सीजन की कमी की वजह से और खराब स्वास्थ्य सेवाओं से प्रभावित होकर सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताया.
मशीनों की मरम्मत कराए जाने की मांग
बता दें कि मऊ में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिला अस्पताल में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को तत्काल प्रभाव से शुरू करने की मांग की जा रही है. टेक्नीशियन की कमी की वजह से पिछले 2 सालों से जिला अस्पताल में तीन वेंटिलेटर्स बंद पड़े हैं. अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और ईसीजी मशीनों की मरम्मत करा कर कोरोना महामारी को देखते हुए तत्काल शुरू कराया जाए, जिससे लोगों की जान बच सके.
अस्पतालों में जगह न मिलने पर एंबुलेंस में बच्ची ने दम तोड़ा