उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को फिर से चालू करने की मांग - health services in mau

मऊ में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया. अस्पताल में पड़ी मशीनों को ठीक कराए जाने की मांग भी की गई है, ताकि कोरोना संक्रमण में इनका प्रयोग किया जा सके.

अस्पताल लगे मशीनों की मरम्मत कराए जाने की मांग
अस्पताल लगे मशीनों की मरम्मत कराए जाने की मांग

By

Published : Apr 27, 2021, 9:25 AM IST

मऊ :जिले में कोविड-19 की दूसरी लहर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अभिभावक मंच और मऊ नागरिक मंच ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा. जिले में ऑक्सीजन की कमी की वजह से और खराब स्वास्थ्य सेवाओं से प्रभावित होकर सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताया.

मशीनों की मरम्मत कराए जाने की मांग

बता दें कि मऊ में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिला अस्पताल में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को तत्काल प्रभाव से शुरू करने की मांग की जा रही है. टेक्नीशियन की कमी की वजह से पिछले 2 सालों से जिला अस्पताल में तीन वेंटिलेटर्स बंद पड़े हैं. अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और ईसीजी मशीनों की मरम्मत करा कर कोरोना महामारी को देखते हुए तत्काल शुरू कराया जाए, जिससे लोगों की जान बच सके.

अस्पतालों में जगह न मिलने पर एंबुलेंस में बच्ची ने दम तोड़ा

अभिभावक मंच के अध्यक्ष अमृत सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को एक मासूम बच्ची की तबीयत खराब होने के चलते उसे शहर के दो अस्पतालों में ले जाया गया. जहां उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया गया. वहीं जिला अस्पताल के सामने कई घंटों खड़े एंबुलेंस में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. इस मामले को भी जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है.

सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी

सिटी मजिस्ट्रेट जे एस सचान ने बताया कि स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्राप्त हुआ है. उचित कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जा रहा है. वहीं जनपद में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1,529 है.

इसे भी पढ़ें-मऊ में प्रधान प्रत्याशी के पति को उठा ले गए बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details