मऊ में नाले में मिला बच्ची का शव. मऊ :जिले के शहर कोतवाली इलाके के रेलवे कॉलोनी के पास स्थित नाले में 3 साल 5 महीने की एक बच्ची का शव मिला. बच्ची 3 दिन से लापता थी. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम काे भी बुला लिया गया. पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस काे इसकी रिपाेर्ट का इंतजार है.
रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति रेलवे में नौकरी करते हैं. परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले घर के बाहर पट्टी बेचने वाला आया था. बच्ची उससे पट्टी खरीदने गई थी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. कॉलोनी के अलावा पूरे इलाके में उसकी तलाश की जा रही थी. इसके बावजूद उसके बारे में काेई जानकारी नहीं मिल पा रही थी.
पुलिस काे भी बच्ची के लापता होने की जानकारी दी गई थी. परिजनों ने इसकी तहरीर भी दी थी. इसके बावजूद उसके बारे में काेई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. गुरुवार की सुबह कॉलोनी के कुछ लोग टहलने के लिए निकले थे. उस दौरान उन्होंने नाले में एक बच्ची का शव देखा. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी पहुंच गए. परिजनों ने शव की पहचान की. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि बच्ची के गायब होने की सूचना 21 मार्च को पुलिस को दी गई थी. पुलिस लगातार बच्ची की तलाश कर रही थी. आज बच्ची की लाश मिली. 2 डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं बच्ची की मौत के कारणों काे लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ें :भूत-प्रेत का भय दिखाकर दलित युवती का अपहरण, साले के साथ मिलकर मौलवी ने किया गैंगरेप