मऊ: शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जनपद के समस्त ब्लॉकों के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत सभी गावों में संचारी रोग नियंत्रण और बचाव के उद्देश्य से दस्तक अभियान 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है.
1 जुलाई से प्रारंभ हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ही 15 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है. इसके लिए कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मच्छरों और संचार के माध्यम से फैलने वाले रोगों से बचाव की जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से दी जा रही है. प्रत्येक ब्लॉक के गांव में पोस्टर के माध्यम से लोगों तक बीमारियों से बचने की जानकारी पहुंचाई जा रही है.
स्वास्थ्य कार्यकर्ता रखें ध्यान
सीएमओ डॉ. सतीशचन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते स्वास्थ्य से जुड़े सभी अभियानों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. दस्तक अभियान में कोई भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता गृह भ्रमण के समय किसी के घर के दरवाजों को हाथों से न छुए बल्कि छड़ी, स्केल, छोटे डंडे के माध्यम से खटखटा कर खुलवाएं और जरुरी जानकारी प्रदान करें.