उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: दुष्कर्म के आरोपी दारोगा को एसपी ने किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दारोगा को दुष्कर्म के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. दारोगा पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज हुआ था.

etv bharat
एसपी अनुराग आर्य.

By

Published : Feb 5, 2020, 8:24 PM IST

मऊ:जिले में तैनात एक दारोगा पर वाराणसी के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुा है. इसके बाद मऊ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने दारोगा को निलंबित कर दिया है. साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.
नगर कोतवाली के हट्टी मदारी पुलिस चौकी के प्रभारी उमराव खान सहित चार के खिलाफ वाराणसी जनपद के भेलूपुर थाने में सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में केस दर्ज हुआ है. दारोगा उमराव के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किए जाने की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जानकारी के अनुसर 2016 में भेलूपुर थाने की बजरडीहा चौकी पर दारोगा उमराव खान तैनात था. इसी दौरान पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर दारोगा उमराव और बजरडीहा क्षेत्र के मैनुद्दीन और मोहम्मद इब्राहिम पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है.

इसे भी पढ़ें-जानिए राम मंदिर ट्रस्ट पर क्या बोले योगी, शाह, औवेसी और रामदेव

आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करते रहे. पीड़िता ने तीनों की करतूतों का विरोध किया तो बडरडीहा क्षेत्र के ही मोहम्मद शाहिद ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल भी कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने दारोगा सहित चारों के खिलाफ केस दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार वर्ष 2016 का मामला है. दरोगा पिछले 6 दिनों से छुट्टी पर है. उसे निलंबित कर अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच सौप दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details