मऊ: सपा छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले दारा सिंह चौहान रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र घोसी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दारा सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की.
गौरतलब है कि 2022 में घोसी विधानसभा सीट से दारा सिंह चौहान ने सपा प्रत्याशी के रूप में जीत हालिस की थी. लेकिन, 1 साल के अंदर ही उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और दोबारा से भाजपा जॉइन कर ली. इसके बाद घोसी की सीट खाली हो गई. घोषी में चुनाव आयोग ने उप चुनाव की घोषणा करते हुए 5 सितंबर को मतदान की तारीख तय की है.
रविवार को मऊ की घोसी विधानसभा क्षेत्र पहुंचने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि रास्ते में कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का सबूत है कि तीसरी बार भी 2024 में मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से योगी जी के नेतृत्व में चतुर्दिक विकास हो रहा है, उसके बाद यूपी की 80 की 80 सीटें भाजपा जीतेगी और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में सबसे बड़ा योगदान यूपी का होगा.