उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे दारा सिंह चौहान, मोदी-योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे - मऊ की घोसी विधानसभा उपचुनाव

बीजेपी में वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे दारा सिंह चौहान ने मोदी योगी की जमकर तारीफ की. वहीं, उन्होंने 2024 में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का दावा भी किया.

विधानसभा क्षेत्र पहुंचे दारा सिंह चौहान,
विधानसभा क्षेत्र पहुंचे दारा सिंह चौहान,

By

Published : Aug 13, 2023, 7:38 PM IST

विधानसभा क्षेत्र पहुंचे दारा सिंह चौहान

मऊ: सपा छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले दारा सिंह चौहान रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र घोसी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दारा सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की.

गौरतलब है कि 2022 में घोसी विधानसभा सीट से दारा सिंह चौहान ने सपा प्रत्याशी के रूप में जीत हालिस की थी. लेकिन, 1 साल के अंदर ही उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और दोबारा से भाजपा जॉइन कर ली. इसके बाद घोसी की सीट खाली हो गई. घोषी में चुनाव आयोग ने उप चुनाव की घोषणा करते हुए 5 सितंबर को मतदान की तारीख तय की है.

रविवार को मऊ की घोसी विधानसभा क्षेत्र पहुंचने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि रास्ते में कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का सबूत है कि तीसरी बार भी 2024 में मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से योगी जी के नेतृत्व में चतुर्दिक विकास हो रहा है, उसके बाद यूपी की 80 की 80 सीटें भाजपा जीतेगी और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में सबसे बड़ा योगदान यूपी का होगा.

घोसी के वोटर का उत्साह इस बात का सबूत है कि घोसी के उपचुनाव में भारी अंतर से भाजपा जीतेगी. घोसी पिछड़ा इलाका है और यहां के लोगों का दबाव था कि जब तक सरकार के साथ काम नहीं किया जाएगा, तब तक विकास संभव नहीं है. इस प्रदेश में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज पूरी तरीके से सुरक्षित है. भारी भीड़ देखकर अति उत्साहित दारा सिंह चौहान ने 2024 में उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट भाजपा के पक्ष में जीत का दावा किया है. इसके साथ ही अपनी जीत को भारी अंतर से बताया.

यह भी पढ़ें: मऊ: राज्यपाल फागू चौहान के बेटे घोषी विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

यह भी पढ़ें: सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली घोषी सीट पर 5 सितंबर को होंगे उपचुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details