उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना पर भारी दिखी आस्था, मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोविड-19 महामारी के बीच नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. कोरोना के खतरे के बीच भक्‍तों की भीड़ एक-दूसरे से सटती हुई दिखाई दी. बिना मास्‍क के भी लोग शीतला मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आए.

mau news
नवरात्र के पहले दिन लगी श्रद्धालुओं की भीड़.

By

Published : Oct 17, 2020, 5:41 PM IST

मऊ: शारदीय नवरात्र के पहले दिन शनिवार को कोरोना महामारी को दरकिनार कर भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. शहर के शीतला माता मंदिर सहित सभी दुर्गा मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग सुबह से ही दर्शन के लिए लाइन में लगे रहे. लंबी-लंबी कतार में खड़े भक्तों के बीच कोरोना वायरस का खौफ नहीं दिखा. भक्त बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए मंदिर में दर्शन-पूजन करते नजर आए.

नवरात्र के पहले दिन लगी श्रद्धालुओं की भीड़.
मंदिर समिति लोगों को कर रही जागरूक, श्रद्धालु बेपरवाहकोरोना काल में प्रशासन ने मन्दिरों को कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी है. हालांकि, पहले की तरह इस बार भक्तों को कोरोना की महामारी को देखते हुए खास सुरक्षा के पालन की हिदायत दी गई है. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने तमाम तैयारियां भी कर रखी हैं, लेकिन नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में इस कदर भीड़ रही कि सभी नियम-कानून ताख पर चले गए. लोग न तो सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखे, वहीं कुछ लोगों को छोड़कर ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आए.

वहीं समिति के सदस्य मोहन गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं से बार-बार कहा जा रहा है कि सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. तापमान मापने के लिए भी व्यवस्था की गई है. कोरोना की वजह से लोग कम आए हैं, लेकिन काफी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं. यहां कोरोना पर आस्था भारी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details