मऊ: शारदीय नवरात्र के पहले दिन शनिवार को कोरोना महामारी को दरकिनार कर भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. शहर के शीतला माता मंदिर सहित सभी दुर्गा मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग सुबह से ही दर्शन के लिए लाइन में लगे रहे. लंबी-लंबी कतार में खड़े भक्तों के बीच कोरोना वायरस का खौफ नहीं दिखा. भक्त बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए मंदिर में दर्शन-पूजन करते नजर आए.
मऊ: कोरोना पर भारी दिखी आस्था, मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोविड-19 महामारी के बीच नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. कोरोना के खतरे के बीच भक्तों की भीड़ एक-दूसरे से सटती हुई दिखाई दी. बिना मास्क के भी लोग शीतला मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आए.
नवरात्र के पहले दिन लगी श्रद्धालुओं की भीड़.
वहीं समिति के सदस्य मोहन गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं से बार-बार कहा जा रहा है कि सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. तापमान मापने के लिए भी व्यवस्था की गई है. कोरोना की वजह से लोग कम आए हैं, लेकिन काफी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं. यहां कोरोना पर आस्था भारी रही.