उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में व्यापारी की सरेआम हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मऊ में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी की दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम.

By

Published : Oct 20, 2019, 9:29 PM IST

मऊ: जिले में शनिवार को एक व्यापारी की दुकान में कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों में का इलाज अस्पताल में किया जा रहा था, जिसके दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम.

दुकान में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

  • मामला जिले के चिरैय्याकोट थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार का है.
  • जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव के रहने वाले राजू सिहं की चिरैय्याकोट में टायर का व्यवसाय था.
  • शनिवार शाम को राजू सिंह की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
  • फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान आजमगढ़ के अस्पताल में मौत हो गई.
  • मृतक का नाम विनोद गुप्ता बताया जा रहा है, जो कि राजू सिंह का मित्र था.

इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत

  • शनिवार को राजू सिंह और उनके मित्र विनोद गुप्ता साथ में बैठे थे.
  • शाम के वक्त अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
  • हादसे में दोनों लोगों को गोली लगी और इलाज के दौरान विनोद गुप्ता की मौत हो गई.
  • मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और रानीपुर पलिया खुरहट मार्ग को जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें- झांसी: यहां हाइवे बनी गौशाला, हो रही दुर्घटनाएं

आक्रोशित ग्रामीणों की चार सूत्रीय मांगें-

  • विनोद गुप्ता के हत्यारों को पुलिस 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार करे.
  • पीड़ित परिवार को मुख्यमन्त्री 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दें.
  • विनोद गुप्ता की विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी दें.
  • इसके बाद परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने का काम करे.

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम मोहम्मदाबाद, निरंकार सिंहने ग्रामीणों को समझा कर मामले को शान्त कराने काम किया. वहीं उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस 24 घन्टे में बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम करेगी. इसके बाद उनकी पत्नी की सरकारी नौकरी के लिए जिलाधिकारी तक मांग की रिपोर्ट दिया जाएगा. परिवार को जो किसान दुर्घटना बीमा योजना और दूसरी सरकारी सहायता के लिए सरकारी योजनाएं है वह मेरे द्व्रारा दिया जाएगा. यह सब एक सप्ताह के अन्दर पीड़ित परिवार को दे दिया जाएगा. वहीं शस्त्र लाइसेन्स के लिए जो भी अनुमन्य होगा, उसके आधार पर काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details