उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश भाड़े पर हत्या और डकैती जैसी वारदात को अंजाम देते थे.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Nov 3, 2019, 9:46 AM IST

मऊ: अंतर्जनपदीय छह शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल, चार तमंचा और लूट की 3 बाइक बरामद की गई हैं. इन बदमाशों को पुलिस टायर व्यवसायी के मुनीब की गोली मारकर हत्या और कई मामलों में तलाश रही थी. पुलिस ने इन बदमाशों को चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बबुआ पुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

लूट और हत्या की वारदात देने वालेबदमाशगिरफ्तार
लूट हत्या और चोरी जैसे कई संगीन धाराओं में इन 6 बदमाशों को चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बबुआ पुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से एक पिस्टल, चार तमंचा, लूट की तीन बाइक और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जनपद में बढ़ रहे कई आपराधिक मामलों में ये डकैत वंचित थे.

भाड़े पर करते थे लूट और हत्या
19 अक्टूबर को व्यवसायी और व्यवसायी के मुनीब को दुकान के अंदर घुस कर गोली मारने और बरुआ गोदाम में चोरी और लूट के मामले में यह आरोपी थे. अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि वह पिछले कई महीनों में कई आपराधिक घटनाओं में लिप्त थे.

इसे भी पढ़ें- आगराः एटीएम लूटने और घरों में चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

पुलिस टीम को 25000 रुपये इनाम देने की घोषणा
एक व्यवसायी के मुनीब की हत्या में प्रधानी का चुनाव भी कारण बन रहा था. उसी हत्या में हरकेश मास्टर हत्या आरोपी फरार है, जिसके ऊपर पुलिस ने 50000 रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य खुलासा करने वाली पूरी टीम को 25000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details