उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में 13 साल से फरार मुख्तार अंसारी का शूटर गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

मऊ में पुलिस ने 13 साल से फरार मुख्तार अंसारी के शूटर (Mukhtar Ansari gang shooter) को गिरफ्तार किया है. वह मन्ना सिंह हत्याकांड (Manna Singh murder case) के दो गवाहों की हत्या (murder of two witnesses) के बाद से भागा हुआ था. इस हत्याकांड में मुख्तार पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था. मुख्तार के इस शूटर की क्या है कहानी, आइए जानते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 5:47 PM IST

फरार शूटर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

मऊ : पुलिस ने 13 साल से फरार मुख्तार अंसारी के शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर 25 हजार का इनाम भी था. रामदुलारे चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के दो गवाहों की हत्या में नामजद है. पुलिस अब उससे फरारी के दौरान किए गए अपराधों की बाबत पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि रामदुलारे की गिरफ्तारी के बाद मुख्तार गैंग से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आएंगी.

गवाहों की हत्या में था नामजद :2010 में जनपद में बहुचर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और सिपाही सतीश सिंह की हत्या हो गई थी. इसी के बाद रामदुलारे फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 25000 का इनाम भी रख दिया लेकिन रामदुलारे पुलिस की पकड़ से दूर ही रहा. गवाहों की हत्या में थाना दक्षिणटोला में मुख्तार अंसारी सहित उसके अन्य गुर्गों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था. इसमें रामदुलारे सह अभियुक्त था. इसके बाद मुख्तार सहित अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

ऐसे आया पुलिस की पकड़ में:अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्रि ने बताया कि एसओजी/सर्विलांस और थाना दक्षिणटोला पुलिस गुरुवार रात 10 बजे के करीब चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से रामदुलारे के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद मतलूपुर मोड़ के पास से मुख्तार गिरोह (आईएस 191) के सक्रिय सदस्य रामदुलारे को गिरफ्तार कर लिया गया. शूटर रामदुलारे पवरा थाना सकलडीहा, चन्दौली का रहने वाला है.

खुलेंगे कई राज :रामदुलारे के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि फरारी के दौरान रामदुलारे के कारनामों की जानकारी जुटाई जा रही है. माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद मुख्तार गैंग के बारे में पुलिस को अहम जानकारियां मिलेंगी.

यह भी पढ़ें : मऊ जिलाधिकारी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, सपा महिला नेता के ट्विटर हैंडल से दी गई थी धमकी

यह भी पढ़ें : माफिया मुख्तार अंसारी के तीन सहयोगियों पर कसा पुलिस का शिकंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details