मऊ: जिस्मफरोशी का धंधा शहरों के बाद अब गांवों में भी तेजी से पांव पसार रहा है. जनपद में गुरुवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने कमरे से कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति जमीन बेचने और खरीदने के नाम पर अपने घर में सेक्स रैकेट चला रहा था. जिसकी शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख आरोपियों ने मकान का दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर देह व्यापार में शामिल 3 महिलाओं और 2 पुरुषों को आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.