मऊ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर अपने दो दिवसीय चुनावी दौरा पर मऊ पहुंचीं. इस दौरान अमरजीत कौर ने कहा कि देश में मिली जुली सरकार बनने का दौर शुरू हो गया है. इस बार भाजपा को भी कम सीटें ही मिलने वाली हैं. बसपा के मुखिया से अपील की कि घोसी लोकसभा में सीपीआई के उम्मीदवार अतुल अंजान को समर्थन करें.
मऊ में बोलीं राष्ट्रीय सीपीआई सचिव, देश में बनेगी मिलीजुली सरकार - up news
घोसी लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी अतुल कुमार अंजान के समर्थन में पार्टी राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने दो जनसभाएं कीं. इस दौरान अमरजीत कौर ने कहा देश में मिलीजुली सरकार बनने जा रही है.
भाकपा महासचिव अमरजीत कौर ने मऊ में दो जनसभाएं कीं.
अतुल कुमार अंजान हैं घोषी से सीपीआई प्रत्याशी
- घोसी लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी अतुल कुमार अंजान के समर्थन में अमरजीत कौर ने दो जनसभाएं की.
- अमरजीत कौर ने कहा कि देश में मिलीजुली सरकार बनने जा रही है.
- भाजपा को भी कम सीटें मिलेंगी. छठे चरण के बाद जिस स्थिति में चुनाव था, उसी स्थिति में सातवें चरण में भी जा रहा है.
- घोषी के लोगों की बहुत समस्याएं हैं. मजदूर, किसान, बुनकर अच्छे कॉलेज और सिटी में अच्छे अस्पताल न होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का विकास ठप है.
- वैकल्पिक नीतियों में हमारा उम्मीदवार सबसे बेहतरीन उम्मीदवार हैं, जो सीधी टक्कर भाजपा को दे रहा है.
महागठबंधन में शामिल न होने के बाद भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव ने बसपा के नेतृत्व से अपील की है. इससे साफ संकेत हो रहा है कि 23 तारीख के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अहम रोल दिल्ली में निभाने जा रही है.