मऊ:देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी के साथ दैनिक जीवन को भी पटरी पर लाने की कवायद चल रही है. ऐसे में प्रशासन कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था करने में जुटा हुआ है. जिले के सरकारी और निजी अस्पताल के साथ-साथ अब रेवले के कोच में भी संक्रमितों को रखा जाएगा. मऊ जंक्शन पर रेवले ने 10 कोविड-19 आइसोलेशन कोच को रखा है, जिसमें 160 बेड उपलब्ध हैं. इसका प्रबंधन जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा.
रेलवे की ओर से कोविड-19 आइसोलेशन कोच को स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा कर जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया गया है. डीआरएम पंजीयार ने बताया कि कोच को मेडिकल वार्ड की तरह संचालन करने की जिम्मेदारी सीएमओ की होगी. उन्हें ही इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है.