मऊ: होली के रंग में सभी डूबे नजर आ रहे हैं. होली के रंग में पूरा बाजार रंगीन दिख रहा है, लेकिन दुकानदारों के चेहरे की रंगत गायब नजर आ रही है. पिचकारी और रंग की दुकानों से खरीदार नदारद है. महंगाई और कोरोना का असर यह है कि लोग बाजार आने से परहेज कर रहे हैं.
बाजार में महंगाई से लोग खरीदारी कम कर रहे थे. इसी बीच कोरोना वायरस का भी असर बाजार पर पड़ गया है. लोगों ने होली न खेलने का विचार बना लिया है. इसके चलते अब न तो पिचकारी बिकेगी न ही रंग और अमीर. बाजार में लोग खरीदारी के लिए निकल रहे हैं. कपड़ों और खाद्य सामग्री की दुकान पर भीड़ देखी जा रही है. रंग और अमीर दुकानदारों को निराशा हाथ लगी है.