मऊ: जिले में गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर एक बैठक की गई. मुख्य चिकित्साधिकारीं डॉ. सतीशचंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीकाकरण के माइक्रोप्लान पर चर्चा हुई. जनपद में टीकाकरण 22, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा. 22 जनवरी को जिले के सात स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण होना है.
मऊ में सात केंद्रों पर होगा दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण - मऊ समाचार
मऊ जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य दूसरे चरण में 22 जनवरी यानी शुक्रवार को आयोजित होगा. दूसरे चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार टीकाकरण के लिए सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं.
22, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया कि जनपद में 10 हजार वैक्सीन डोज पूर्व में आ चुकी है. कुल 8,198 लाभार्थी टीकाकरण के लिए पंजीकृत किए गए हैं. 16 जनवरी को 264 लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है. तीन दिनों 22, 28 और 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा, जिसका लक्ष्य 1600 रखा गया है. इसको लेकर बैठक में विचार-विमर्श कर माइक्रोप्लान बना लिया गया है.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि पूर्व में जो वैक्सीन आई है, उसी के अनुसार माइक्रोप्लान बनाया गया है और दूसरी डोज जो 28 दिन बाद लगाई जाएगी. इस दौरान जैसे-जैसे शासन से और वैक्सीन प्राप्त होती हैं, उसी हिसाब से टीकाकरण सत्रों की संख्या में वृद्धि की जाएगी.
आगामी टीकाकरण सत्रों को लेकर हुई अहम बैठक
डॉ. बीके यादव ने बताया कि जनपद के सात केंद्रों पर तीन दिनों में औसतन 42 सत्र चलाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घोसी ब्लॉक में 545, कोपागंज में 834, परदहां में 561, रतनपुरा में 687, जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल में 1071 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा. सभी सत्रों पर कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन कराया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी.