उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: आइसोलेशन कोच से क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट हुए कोरोना संदिग्ध मरीज - मऊ स्वास्थ्य विभाग

यूपी के मऊ में आइसोलेशन कोच से संदिग्ध मरीजों को हटाकर फातिमा स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. लगातार शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने कोच में रखे गये मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित क्वारंटाइन में शिफ्ट किया गया है.

etv bharat
मऊ स्टेशन.

By

Published : Jul 13, 2020, 6:46 PM IST

मऊ: जिले के रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिये आइसोलेशन कोच की व्यवस्था की गयी है. आइसोलेशन कोच से संदिग्ध मरीजों को हटाकर फातिमा स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. लगातार शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने कोच में रखे गये मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित क्वारंटाइन में शिफ्ट किया गया है.

रेलवे प्रशासन के द्वारा जून माह में 10 डिब्बों का आइसोलेशन कोच मऊ स्टेशन पर भेजा गया था. कोच में 160 मरीजों को रखने की सारी सुविधा उपलब्ध है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीते 25 जून को 32 संदिग्ध मरीजों को कोच में क्वारंटाइन किया गया था. इसके बाद संदिग्ध मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 27 पॉजिटिव कोरोना मरीजों को भी इसी कोच में भर्ती कर दिया. वहीं 116 संदिग्ध मरीज इस कोच में अपना इलाज करा रहे थे. इसी बीच रेलवे और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त अधिकारियों ने कोच का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान तमाम लोगों ने साफ-सफाई सहित खान-पान को लेकर अधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद तत्काल ही पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित बापू मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही क्वारंटाइन किये गये 116 संदिग्धों को कोच से हटा कर फातिमा स्कूल में बने क्वारंटाइन सेन्टर में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद से रेलवे स्टेशन पर कोविड केयर कोच खाली हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details