मऊ: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. इसके बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची. इस पर पॉजिटिव मरीज ने हंगामा शुरू कर दिया.
मऊ में कोरोना संक्रमित मरीज ने किया हंगामा - मऊ समाचार
उत्तर प्रदेश के मऊ में एक कोरोना मरीज द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. कोविड पॉजिटिव आने के बाद युवक अस्पताल न जाने के लिए हंगामा करने लगा.
कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पॉजिटिव मरीज को समझा कर मामला शांत कराया और उस मरीज को एंबुलेंस में बैठा कर कोविड अस्पताल भेज दिया.
शहर कोतवाल राम सिंह ने बताया कि स्वास्थ विभाग ने फोन किया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और जब हम लोग उस युवक को अस्पताल ले जाने के लिए आए, तब युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस सूचना पर हम मौके पर पहुंचे हैं और युवक को समझा कर मामला शांत कराया है. युवक को एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल भिजवाया गया है.