उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: एल-1 अस्पताल में कोरोना मरीजों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोपागंज ब्लाक क्षेत्र में एल-1 अस्पताल में मरीजों ने समय से नाश्ता नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. सूचना पर एल-1 अस्पताल के प्रभारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरीजों को आश्वासन देकर शांत कराया.

कोरोना मरीजों ने किया जमकर हंगामा.
कोरोना मरीजों ने किया जमकर हंगामा.

By

Published : Jul 12, 2020, 2:21 PM IST

मऊ:जिले के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र में एक प्राइवेट विद्यालय को एल-1अस्पताल बनाया गया है, जहां रविवार की सुबह नाश्ता नहीं मिलने से नाराज होकर कोरोना मरीजों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलने बाद आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.

कोरोना मरीजों ने किया जमकर हंगामा.

जिले के कोपागंज क्षेत्र में बने एल-1 अस्पताल के कोरोना मरीजों ने बताया कि यहां पर मरीजों के देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है. खाने-पीने के साथ ही साफ-सफाई के प्रति कर्मचारी बेहद लापरवाह है. इतना ही नहीं शिकायत करने पर मरीजों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है. यहां पर गर्भवती मरीजों के साथ ही अन्य बीमारियों से भी ग्रसित लोग भर्ती हैं, जिनके स्वास्थ्य के साथ खिलवा़ड़ किया जा रहा है.

मरीजों ने आरोप लगाया कि रविवार की सुबह 10 बजे तक नाश्ता नहीं दिया गया, जिससे नाराज होकर सभी मरीजों ने हंगामा करना शुरू किया. साथ ही मरीजों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हंगामे की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस के साथ एल-1 अस्पताल के प्रभारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरीजों को शांत कराया.

मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि 80 रुपये में पूरे दिन के खाने पीने का मेनू है. इसी में सुबह का नाश्ता और दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता फिर रात का भोजना देना है, इसलिए खाने का मेनू कार्ड आप लोगों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. उसी के हिसाब से नाश्ता और खाना आगे से मुहैया कराया जायेगा. इस पर मरीजों ने अपनी सहमती दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details