मऊ:जिले के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र में एक प्राइवेट विद्यालय को एल-1अस्पताल बनाया गया है, जहां रविवार की सुबह नाश्ता नहीं मिलने से नाराज होकर कोरोना मरीजों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलने बाद आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.
जिले के कोपागंज क्षेत्र में बने एल-1 अस्पताल के कोरोना मरीजों ने बताया कि यहां पर मरीजों के देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है. खाने-पीने के साथ ही साफ-सफाई के प्रति कर्मचारी बेहद लापरवाह है. इतना ही नहीं शिकायत करने पर मरीजों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है. यहां पर गर्भवती मरीजों के साथ ही अन्य बीमारियों से भी ग्रसित लोग भर्ती हैं, जिनके स्वास्थ्य के साथ खिलवा़ड़ किया जा रहा है.