उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: वाराणसी में तैनात सिपाही कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले गांव से गया था - कोरोना पॉजिटिव

मऊ में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं. इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव शख्स वाराणसी में सिपाही के पद पर तैनात है.

mau news
मऊ में कोरोना के 2 केस

By

Published : Apr 27, 2020, 8:33 PM IST

मऊः जिले के काझा गांव निवासी युवक वाराणसी में आरक्षी के पद पर तैनात है. उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सिपाही एक सप्ताह की छुट्टी पर गांव आया था और दो दिन पूर्व वाराणसी गया था. सिपाही में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनके परिजनों को भी क्वारेंटाइन किया गया है. सिपाही के पिता एडीओ पंचायत के पद पर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील पर तैनात हैं. ऐसे में एडीओ के सम्पर्क में आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

बता दे कि जिले में अबतक एक कोरोना पॉजिटिव युवक मिला था, जो देवबंद से वापस आया था. इसके बाद वाराणसी में तैनात सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके चलते जिले में कुल दो कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. किसी भी बाहरी लोगों के आने-जाने पर नजर रखी जा रही है. वहीं गांव में आए सभी बाहरी लोगों की जांच के लिए प्रशासन जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details